Happy Birthday Little Master : Interesting Facts about batting legend Sunil Gavaskar |वनइंडिया हिंदी

2020-07-10 1,070

Legendary batsman Sunil Gavaskar was unstoppable when it came to scoring runs with his inimitable style at the top of the order. The World Cup-winner, who turned 71 today, is now among the finest analysts of the game. Sunil Gavaskar made his debut for India against the West Indies in 1971. The Mumbai cricketer showed he belongs to the highest level of the sport as early as his maiden series as he smashed 771 runs in the Test series in West Indies. Gavaskar was India's batting mainstay during the 1970s and the 1980s.

सुनील मनोहर गावस्कर, ये नाम क्रिकेट में बड़े अदब के साथ लिया जाता है. एक ऐसा बल्लेबाज जो ताउम्र बिना हेलमेट के क्रिकेट खेला और उन गेंदबाजों का सामना जिसकी एक गेंद लगने की वजह से क्रिकेटर का करियर खराब हो जाया करता था. विंडीज के उन खतरनाक गेंदबाजों के सामने सुनील गावस्कर ने सफलता के झंडे गाड़े और इसी वजह से महान खिलाड़ी भी कहलाए. उस दौर में विंडीज की टीम में एक से एक गेंदबाज हुआ करते थे, जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखा करते थे. और उनके सामने सुनील गावस्कर ने अपने पहले विंडीज दौरे पर 774 रन बनाए. संयोग से ये उनकी डेब्यू सीरीज भी थी. अकुछ अहम रिकॉर्ड्स के बारे में हम आपको बताएंगे क्योंकि आज लिटिल मास्टर गावस्कर का जन्मदिन है. वो 71 साल के हो गए हैं.

#SunilGavaskar #TeamIndia #LittleMaster